जिंदगी से जिंदगी भर गम पाये !
अब जिंदगी को थोड़ा गम दिया जाये !!
हर आँख नम करना चाहती है ये ,
हमें रुलाके हमपे हँसना चाहती है ये !
अब थोड़ा हँसके इसको रुलाया जाये,
अब जिंदगी को थोड़ा गम दिया जाये !!
ये जिंदगी ! देख ले, खुश है हम भी,
बेकार हुआ तेरा दिया ये गम भी !
खुशियों का थोड़ा नाटक किया जाये ,
अब जिंदगी को थोड़ा गम दिया जाये !!
हार जायेगी जिंदगी एक दिन देखना ,
मांगेगी रहम हमसे एक दिन देखना !
क्यों ना अब मौत को जिताया जाये,
अब जिंदगी को थोड़ा गम दिया जाये !!
इसकी आँखों में भी नमी तब होगी,
बाहों में हमारी मौत जब होगी !
फ़िर भी इसपे ना तरस खाया जाये ,
अब जिंदगी को थोड़ा गम दिया जाये !!
जिंदगी से जिंदगी भर गम पाये !
अब जिंदगी को थोड़ा गम दिया जाये !!
And that's what weekends are made up of
11 years ago
Wah Ustaad Wah!!!
ReplyDeletearey huzoor waah taaz boliye.......
ReplyDelete